1000381298

नशे में ड्राइविंग से NH पर बड़ा हादसा!! स्कॉर्पियो ने टाटा पंच को मारी जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ियां ट्रेलर में जा घुसीं, तीन लोग घायल…

खबर को शेयर करें
1000381298

जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना रोड नेशनल हाईवे पर बालीगुमा के पास बीती रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना रंजन ढाबा के पास मिनी पंजाब के ठीक सामने हुई। स्कॉर्पियो जो डिमना चौक से घाटशिला की तरफ जा रही थी उसने तेज रफ्तार में पीछे से एक टाटा पंच कार को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में था।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंच और स्कॉर्पियो दोनों आगे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसे। इस हादसे में पंच कार में सवार एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घायलों को इलाज़ के लिए ले गए।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नशे में गाड़ी चलाना कितना खतरनाक होता है। खासकर रात के समय हाईवे पर ट्रैफिक की कड़ी निगरानी और चेकिंग जरूरी है। ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए जो नशे में चलाए जा रहे हों। सख्त गश्ती और जांच से ऐसे हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।