1000378268

फिर एक बार जमशेदपुर में सड़क हादसा!! डिवाइडर में पैर फंसने से टेंपो पर गिरकर वृद्ध की हुई मौत…

खबर को शेयर करें
1000378268

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक सड़क हादसे में 68 वर्षीय दिन मोहम्मद नमक व्यक्ति की मौत हो गई। दिन मोहम्मद जो कि मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 11 के निवासी थे जवाहरनगर रोड नंबर 10 के पास सड़क पार कर रहे थे।

इसी दौरान वृद्ध का पैर रोड डिवाइडर में फंस गया और वह सिर के बल सामने से आ रहे टेंपो पर गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टेंपो चालक एमडी अहमद ने बताया कि वह चेपापुल से टेंपो लेकर आ रहे थे। तभी वृद्ध का पैर डिवाइडर में फंसने के कारण वह टेंपो के शीशे से टकराकर गिर गए जिससे टेंपो का शीशा भी टूट गया।

वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि दिन मोहम्मद दवा लेने के लिए दुकान जा रहे थे तभी ये दुर्घटना घटी