VideoCapture 20240513 143648

Burning Ghat Labour At Strike In Jamshedpur

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के कर्मचारियों ने किया हड़ताल, रुका मुर्दों का अंतिम संस्कार।

सोमवार को मानगो स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के कर्मचारियों ने अचानक से हड़ताल कर दिया। हड़ताल बुलाने का मुख्य कारण पिछले कई महीनो का बकाया वेतन है । मैनेजमेंट से नाखुश होकर आज सोमवार को 8 से 9 कर्मचारियों ने विरोध करते हुए हड़ताल बुलाया जिससे 12 से 15 बॉडी का अंतिम संस्कार रुक गया।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस और स्थानीय बुद्धिजीवी पहुंचे इसके बाद समझा कर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनके सारे मांग को मैनेजमेंट के सामने रखा जाएगा और उसे पूरा किया जाएगा इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म किया और पहले की तरह काम पर वापस लौट गए