सऊदी अरब में उमराह यात्रियों से भरी बस जा टकराई टैंकर से, 40 से अधिक भारतीयों की मौत की आशंका…

सऊदी अरब के मदीना के पास रविवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ जब रात लगभग 1:30 बजे उमराह यात्रियों को ले जा रही एक बस डीज़ल टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना में 40 से अधिक भारतीयों की मौत की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार ज्यादातर यात्री तेलंगाना के हैदराबाद से थे और उमराह के बाद मक्का से मदीना लौट रहे थे।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि बस में 42 यात्री सवार थे। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है जिन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे से जुड़ी सभी जानकारी तेजी से जुटाई जा रही है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा कि वे मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़े इस हादसे से बेहद स्तब्ध हैं।
इसी बीच रिपोर्टों में यह सामने आया है कि मोहम्मद अब्दुल शोएब नाम का एक यात्री जीवित बच गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि उसकी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए तेलंगाना सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने दुख जताते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत विस्तृत जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी पता लगाने को कहा गया है कि मृतकों और घायलों में कितने लोग राज्य के निवासी हैं। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने को कहा है ताकि पीड़ितों की पहचान और सहायता में तेजी लाई जा सके।
राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि परिजनों को समय पर सभी अपडेट मिल सकें।


