Jamshedpur: मानगो के अल अंसारी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में भीषण आग, फायर ब्रिगेड न पहुँचने पर पड़ोसियों ने ही बुझाई आग…

जमशेदपुर के मानगो आजादनगर थाना अंतर्गत Baug-E-Ahmad Hall के ठीक सामने स्थित Al Ansari Apartment में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब इसके चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए और पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी फैल गई।

इस घटना में आग आरिफ अंसारी के मकान में लगी थी जहां महिला और उसके दो बच्चे अकेले थे। महिला ने बताया कि बच्चे माचिस से खेल रहे थे जिससे कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बेडरूम आग की चपेट में आ गया।

घटना के तुरंत बाद अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की टीम करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। और फिर प्रशासन भी मौके पर पहुंची इस बीच काशिफ नामक एक व्यक्ति और उनके दोस्तों ने मिलकर आग बुझाई और समय रहते पूरे अपार्टमेंट को सुरक्षित किया।

लोगों ने ही आग बुझाई और उसके बाद जो भी चीजें बची थी उन्हें फायर ब्रिगेड की टीम आकर संभाल लिया।

इस पूरे घटना पर अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि “सिर्फ बच्चियों के खेल से इतनी बड़ी आग लगना संभव नहीं है। इसके पीछे कोई और कारण हो सकता है जिसे महिला छुपा रही है।”


