कपाली में पार्टी पैलेस के पास एक मकान में चोरी, पकड़े जाने पर युवक ने चाकू दिखाकर घरवालों को डराया…

कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पार्टी पैलेस के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि एक युवक चुपके से घर में घुस गया और फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचकर कीमती सामान समेटने लगा। उस समय घर का ऊपरी हिस्सा खाली था जिसका फायदा उठाकर उसने चोरी की।
घरवालों को जब ऊपर से आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि ऊपर किसी की परछाई दिख रही है। तब तक युवक घर के सामानों को इकट्ठा कर चुका था और उन्हें घर के पीछे की झाड़ियों में फेंक चुका था। इसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन घर में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने अपने पास मौजूद चाकू निकालकर घर में मौजूद लोगों को डराने की कोशिश की ताकि खुद को छुड़ाकर भाग सके। हालांकि लोगों ने उसे किसी तरह काबू में कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने झाड़ियों से चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल केवल एक पायल और कान की एक बाली अभी भी गायब बताई जा रही है।


