1000372002 scaled
| |

कपाली में चोरी का प्रयास, पकड़े जाने पर चाकू दिखाकर घरवालों को डराया…

खबर को शेयर करें
1000372002

कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पार्टी पैलेस के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि एक युवक चुपके से घर में घुस गया और फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचकर कीमती सामान समेटने लगा। उस समय घर का ऊपरी हिस्सा खाली था जिसका फायदा उठाकर उसने चोरी की कोशिश की।

घरवालों को जब ऊपर से आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि ऊपर में कोई परछाई दिख रहा है तब तक युवक घर के सामानों को इकट्ठा कर चुका था और उन्हें घर के पीछे की झाड़ियों में फेक चुका था। इसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन घर में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने अपने पास मौजूद चाकू निकालकर घर में मौजूद लोगों को डराने की कोशिश की, ताकि खुद को छुड़ाकर भाग सके। हालांकि लोगों ने उसे किसी तरह काबू में कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने झाड़ियों से चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल केवल एक पायल और कान की एक बाली अभी भी गायब बताई जा रही है।