Jamshedpur: बारीडीह विजया गार्डन में दिनदहाड़े लगभग 50-60 लाख की चोरी, शिक्षिका के बंद घर को बनाया निशाना…

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित विजया गार्डन में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने दो फ्लैट को निशाना बनाया, जिनमें से एक फ्लैट से करीब 50 से 60 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये नकद की चोरी हुई।
जानकारी के अनुसार आठवीं मंजिल पर रहने वाली निधि सिंह जो टेल्को वैली व्यू स्कूल में शिक्षिका हैं अपने बच्चों के साथ स्कूल गई थीं। इसी बीच चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे गहने व नगद लेकर फरार हो गए। जब निधि सिंह स्कूल से लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं।
बताया गया कि चोरों ने पहले छठी मंजिल के एक फ्लैट का भी दरवाजा तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन वहां सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने शिक्षिका के फ्लैट को निशाना बनाया।
महिला के पति ने बताया कि विजया गार्डन में यह कोई पहली चोरी की घटना नहीं है। करीब एक साल पहले भी यहां तीन से चार फ्लैट में चोरी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

