1000355088

सरायकेला-खरसावां में छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के समय डूबे तीन में से बच्चे के बाद एक और शव बरामद, एक की तलाश जारी…

खबर को शेयर करें
1000355088

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र पथरडीह बिस्वास भटा में छठ पूजा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मंगलवार सुबह एक और शव बरामद कर लिया गया है।

1000355068

बीते शाम छठ पूजा के अर्घ्य के दौरान एक बच्चा अचानक सुवर्णरेखा नदी में डूबने लगा। बच्चे को बचाने के लिए दो युवक पानी में कूद गए लेकिन अवैध बालू उठाव से बने गहरे गड्ढों में तीनों ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। जिसके बाद से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

1000355024

नदी में डूबे तीन लोगों में से पहले बच्चे का शव सोमवार रात मिल चुका था जबकि अब दूसरे व्यक्ति का शव भी बरामद हो गया है। तीसरे व्यक्ति की तलाश NDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

1000355062

इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि अवैध बालू खनन के कारण नदी में खतरनाक गहराई बन चुकी है जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है