सरायकेला-खरसावां में छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के समय डूबे तीन में से बच्चे के बाद एक और शव बरामद, एक की तलाश जारी…

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र पथरडीह बिस्वास भटा में छठ पूजा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मंगलवार सुबह एक और शव बरामद कर लिया गया है।

बीते शाम छठ पूजा के अर्घ्य के दौरान एक बच्चा अचानक सुवर्णरेखा नदी में डूबने लगा। बच्चे को बचाने के लिए दो युवक पानी में कूद गए लेकिन अवैध बालू उठाव से बने गहरे गड्ढों में तीनों ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। जिसके बाद से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

नदी में डूबे तीन लोगों में से पहले बच्चे का शव सोमवार रात मिल चुका था जबकि अब दूसरे व्यक्ति का शव भी बरामद हो गया है। तीसरे व्यक्ति की तलाश NDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि अवैध बालू खनन के कारण नदी में खतरनाक गहराई बन चुकी है जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है


