दीपावली की भीड़ में छिन गई दो ज़िंदगियाँ!! मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में दर्दनाक हादसा, नासिक के पास ट्रेन से गिरे 3 यात्री, 2 की मौत, 1 घायल…

त्योहारों की रौनक और अपनों से मिलने की जल्दबाज़ी के बीच दीपावली के मौसम में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में नासिक रोड के पास तीन यात्री चलती ट्रेन से गिर गए जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की के कारण यह हादसा हुआ। दीपावली और बिहार चुनाव के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है और ऐसे में यह हादसा लोगों को झकझोर गया है।
मृतकों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं घायल यात्री को तुरंत जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शवों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये यात्री त्योहार मनाने या बिहार में मतदान करने के लिए घर लौट रहे थे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ के दौरान सावधानी बरतें, ट्रेन के दरवाज़ों या किनारों पर खड़े होकर सफर न करें। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

