Jamshedpur: बच्चों की बहस ने लिया बड़ा रूप, दो समुदायों में भिड़ंत के बाद डीसी लाउंज में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी…

जमशेदपुर के बिस्टुपुर में सोमवार को बच्चों के बीच हुई एक मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जब यह विवाद दो समुदायों के बीच टकराव में बदल गया। कुछ ही देर में माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि भीड़ ने आसपास के क्षेत्र में हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान बिष्टुपुर में स्थित डीसी लाउंज में भी तोड़फोड़ की गई जिससे वहां रखे कई सामानों का भी नुकसान हुआ।
इस दौरान कुछ लोगों ने हाथ में फाइबर जैसे हथियार भी ले लिए जिससे दोनों पक्षों के करीब दो-दो लोग घायल हो गए।
इस पूरे घटना की सूचना पा कर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
वहीं डीसी लाउंज के मालिक दिलीप ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह दो समुदायों के बीच आपसी विवाद है जो कुछ गलतफहमी और बहस के कारण हुआ। इसे किसी भी धार्मिक दृष्टिकोण से देखने या हिंदू-मुसलमान की लड़ाई के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।”
फ़िलहाल इस क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर यह विवाद इतनी तेजी से बढ़ा क्यों।


