जमशेदपुर पुलिस की सक्रियता से बड़ी लूट की साजिश नाकाम, चार युवक हथियारों के साथ हुआ गिरफ्तार…

जमशेदपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे एक बड़ी लूट की साजिश को नाकाम कर दिया।
दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याणनगर बस्ती के पास नदी किनारे कुछ युवक हथियार लेकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी की गई। कार्रवाई में चार युवक किशन गगराई , मंगल गगराई , करन मुण्डारी उर्फ झण्टू और अभय नामता को अवैध देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड वाला मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार ये सभी युवक 13 अक्टूबर को लूटपाट की योजना बना रहे थे लेकिन उनकी गिरफ्तारी से जमशेदपुर शहर में होने वाली घटना टल गई।
आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।


