1000336857

Jamshedpur: समाज के सुधार और बेहतरी के लिए मुस्लिम महिलाओं ने जमशेदपुर में बुलाई अहम बैठक…

खबर को शेयर करें
1000336857

रविवार 12 अक्टूबर को समाज के बेहतर विकास और समिति की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जमात-ए-इस्लामी हिंद की महिला विंग द्वारा जमशेदपुर के एक होटल में अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विंग के इंटेलेक्चुअलस और अलग अलग तंज़ीम की सक्रिय सदस्य आमंत्रित की गई थी ताकि वे अपने विचार और सुझाव साझा कर सकें।

बैठक का मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे को समझना, आपसी सहयोग बढ़ाना और समिति के कामकाज में सुधार लाना था

उपस्थित सदस्यों ने समिति के भविष्य और समाज के लिए बेहतर योगदान देने के तरीकों पर खुलकर चर्चा की।

इस अवसर पर जमात-ए-इस्लामी हिंद की नेशनल सेक्रेटरी सायस्ता रफत ने बताया कि इस बैठक का सबसे बड़ा मकसद यह था कि सदस्य एक-दूसरे की खामियों को समझें और उन्हें दूर करते हुए सामूहिक रूप से समाज की प्रगति और सुधार के लिए काम करें।