Jamshedpur: खरकाई नदी में नहाने गया था युवक कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लौटा वापस, जांच में जुटी पुलिस…

Jamshedpur News: जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गरीब नवाज़ कॉलोनी का रहने वाला लगभग 30 से 35 वर्षीय इरशाद रविवार 12 अक्टूबर दोपहर नहाने के लिए रेलवे ब्रिज के नीचे खरकाई नदी गया था।

लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर लोगों ने अनुमान लगाया कि संभवतः इरशाद नहाते समय नदी में डूब गया होगा। हालांकि किसी ने उसे अपनी आंखों से डूबते हुए नहीं देखा है इसलिए अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं जुगसलाई पुलिस भी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर चुकी है।

फिलहाल इरशाद का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।


