Jamshedpur: खरकई नदी किनारे अपराध की साजिश बना रहे चाचा-भतीजा को पुलिस ने दबोचा…

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
घटना 9 अक्टूबर की है जब पुलिस को सूचना मिली कि कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4, खरकई नदी के किनारे दो व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहे हैं।
सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान एक के पास से लोहे से बना देशी कट्टा और दूसरे के पास से 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए दोनों की पहचान रविनाथ मछुआ और आशिष मछुआ के रूप में हुई जो आपस में चाचा-भतीजा हैं। दोनों ही शास्त्रीनगर कदमा के ही रहने वाले हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों इलाके में अपने नाम का दबदबा बनाने के लिए लोगों को हथियार के बल पर डराते-धमकाते थे। इनमें से रविनाथ मछुआ का आपराधिक इतिहास भी रहा है जो पहले अवैध शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।


