1000333283

Jamshedpur: Al-Kabir College परिसर में भिड़े इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के दो छात्र…

खबर को शेयर करें
1000333283

जमशेदपुर के Al-Kabir Polytechnic College से दो छात्रों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद Electrical Department के 5th सेमेस्टर के दो छात्रों जुगसलाई निवासी ध्रुव कुमार और गो विंदपुर निवासी अभित सिन्हा के बीच हुआ।

1000333400

गुरुवार को कॉलेज में छात्रों का viva examination आयोजित किया गया था जिसके लिए सभी छात्र कॉलेज पहुँचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर ध्रुव और अभित के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

इसी बीच अभित सिन्हा ने कीरिंग वाले चाकू से ध्रुव पर हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे पर हल्की चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर मामले की जानकारी दी।

हालांकि अब तक इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।