Jamshedpur:- छोटाबांकी डैम के समीप मिला दुकानदार का शव, व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा ‘अलविदा’…

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टेल्को बिरसानगर निवासी मोबाइल दुकानदार रॉनी का शव छोटाबाँकी डैम के पास मैदान में संदिग्ध हालत में मिला। रॉनी मंगलवार दोपहर घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। जब परिवार ने उसे कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसके स्टाफ ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की। लोकेशन ट्रैक करने पर वे छोटाबाँकी डैम के पास पहुँचे
जहां रॉनी का शव संदिग्ध हालत में मिला उसके बगल में उसकी गाड़ी रखी हुई थी और मोबाइल भी बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उस समय रॉनी के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था।
इसके बाद जब रॉनी के परिजन बिरसानगर थाना पहुंचे तो उन्हें वहां बताया गया कि यह पूरा मामला एमजीएम थाना का है। इसके बाद रॉनी के परिजन एमजीएम थाना पहुंचे जहां फिलहाल इस मामले को दर्ज कर लिया गया है
रॉनी के पड़ोसी ने बताया कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।


