Jamshedpur: पुलिस कार्रवाई से भड़के मजदूर,मानगो पारडीह चौक जाम कर किया ज़ोरदार प्रदर्शन…

जमशेदपुर के मानगो स्थित पारडीह चौक पर बुधवार सुबह पुलिस कार्रवाई के विरोध में मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।
दरअसल चांडिल से काम करने आ रहे मजदूर एक पिकअप वैन में सवार थे। पुलिस ने वाहन को ओवरलोड देखकर पारडीह चौक पर रोक लिया। इसी दौरान मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बतेमज़जी की मारपीट की और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
इस घटना से नाराज़ मजदूरों ने मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और चौक को जाम कर दिया। मजदूरों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से उनका ड्यूटी टाइम खत्म हो गया जिससे वे काम पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि वे रोज़ कमाकर खाने वाले लोग हैं और इस घटना के कारण आज उनका पूरा दिन बर्बाद हो गया।जिससे उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है… बिना मजदूरी के।
स्थिति जब धीरे-धीरे अनियंत्रित होने लगी तब आजादनगर थाना पुलिस और ट्रैफिक DSP श्री नीरज मौके पर पहुंचे साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई जिसके बाद पुलिस ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी स्थिति नहीं दोहराई जाएगी।
वहीं जब ट्रैफिक DSP श्री नीरज से मजदूरों के साथ हुई मारपीट के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और CCTV फुटेज भी खंगाले जाएंगे।
आश्वासन मिलने के बाद मजदूर शांत हुए और जाम हटाया गया। घंटों से चल रहे इस जाम के कारण पारडीह चौक पर यातायात भी काफी प्रभावित रहा जो अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।


