झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दवाइयों पर लगाई गई पूरी तरह से रोक…

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड में तीन कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जांच में पाया गया कि इन सिरप में डाई इथाइल ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नामक खतरनाक रासायनिक तत्व मौजूद है जिसे डॉक्टर ‘धीमा ज़हर’ (Slow Poison) मानते हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है क्योंकि इन दवाइयों का सेवन बच्चों के लिवर और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है और कई मामलों में अंग फेल्योर या मौत का कारण भी बन सकता है।
विभाग ने सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच और छापेमारी के आदेश दिए हैं। किसी भी मेडिकल स्टोर पर यदि ये सिरप पाए जाते हैं तो लाइसेंस रद्द करने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टरों ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अगर किसी बच्चे ने हाल में ऐसा कोई सिरप लिया है और उसे उल्टी, थकान, चक्कर या पेशाब में दिक्कत जैसी परेशानी दिख रही है, तो तुरंत अस्पताल ले जाएं।
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कहा है कि वे अपने घरों में रखे ऐसे सिरप को तुरंत हटा दें और बच्चों को किसी भी हालत में न पिलाएं। साथ ही अगर किसी दुकान पर ये दवाएं बिकती दिखें तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या ड्रग विभाग को सूचना दें।

