Inauguration Of Funworld At Aambagan Sakchi Jamshedpur
जमशेदपुर के आमबागान मैदान में एक बार फिर लगा फन वर्ल्ड, पहले दिन ही पहुंचें सैंकड़ो लोग।

एक बार फिर जमशेदपुर वासियों के मनोरंजन के लिए फन वर्ल्ड डिज़नी लैंड वापस अपने शहर जमशेदपुर आ गया है 8 मई बुधवार को इसका शुभारम्भ काली मंदिर के महाराज के हाथों रिबन काटकर और नारियाल फोड़ कर किया गया।

यहाँ हर साल की तरह इस साल भी कई राइड लगाए गए है इसके साथ खाने -पीने के और ज़रूरी सामान के स्टाल भी लगाए गए है यहाँ पहले दिन ही काफी ज़्यादा लोग मनोरंजन के लिए अपने परिवार और दोस्तो संग पहुंचें वहीँ बाद में अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज की।

इस मौक़े पर मिडिया को सम्बोधित करते हुए काली मंदिर परडीह के महाराज जी ने बताया कि यह ख़ुशी की बात है कि जो बच्चे गर्मी छुट्टी मानाने बाहर जाते है अब वह अपने शहर में ही छुट्टी का आनंद फन वर्ल्ड डिजनी लैंड के माध्यम से ले सकेंगे इसके लिए वह शेखर जी का धन्यवाद भी करते हैँ