घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो की बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे रणनीति पर मंथन…

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपनी राजनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हरमू स्थित सोहराई भवन में एक विस्तारित बैठक बुलाई है। झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडे ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
यह बैठक झामुमो के लिए बेहद अहम मानी जा रही है जिसमें आगामी उपचुनाव के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा होगी। बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य, जिलाध्यक्ष, सचिव, महानगर अध्यक्ष और संयोजक शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में दो मुख्य मुद्दों पर फोकस रहेगा पहला घाटशिला उपचुनाव की तैयारी और दूसरा बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो की भूमिका और रणनीति।
इसके अलावा पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद की सांगठनिक स्थिति, मौजूदा राजनीतिक हालात और सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की जाएगी। माना जा रहा है कि यह बैठक आने वाले चुनावों के लिए झामुमो की दिशा और रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


