1000328831

जमशेदपुर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के अवैध खरीद-बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा…

खबर को शेयर करें
1000328831

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते दिन यानी 4 अक्टूबर शनिवार को शाम करीब 8 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुँआ मैदान के पास ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री हो रही है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई और छापेमारी कर राजू लोहार को ब्राउन शुगर और नकद रुपए के साथ लाल कुआं के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य संलिप्त आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी का नाम राजू लोहार है जो पुराना सीतारामडेरा का निवासी है। आरोपी का पहले भी ऐसा आपराधिक इतिहास रहा है। इतना ही नहीं उसके साथ 98 पुडिया ब्राउन शुगर और 2200 नगद रुपये बरामद किए गए हैं।