जमशेदपुर के मानगो मुंशी मोहल्ला के एक मिठाई दुकान में लगी भीषण आग…

जमशेदपुर के मानगो मुंशी मोहल्ला में स्थित आवास प्लाजा अपार्टमेंट में एक मिठाई दुकान में शनिवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। अग्निशमन विभाग के जवान लगातार फ्लैट के अंदर और ऊपरी मंजिलों में लगी आग पर पानी की बौछार कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने का असली कारण सामने नहीं आया है लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी है। कुछ लोगों ने घटना के समय सिलेंडर फटने जैसी आवाजें सुनीं थी।
इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत MGMअस्पताल ले जाया गया है। इनमें से एक घायल दुकान का कर्मचारी था। साथ ही आग में कई तरह की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है।


