Jharkhand: दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में चाकूबाजी, सात युवक जख्मी, एक की हालत नाजुक…

दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चक्रधरपुर में चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। हरिजन बस्ती के पंडाल से निकले विसर्जन जुलूस में करीब 15 हमलावरों ने सात युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए जबकि घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक विसर्जन जुलूस थाने के पास पहुंचा ही था कि अचानक हमलावरों ने हमला कर दिया। ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी चाकूबाजी में घायल हो गए। इनमें रिक्की मुखी की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि, घटना के 12 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
हमले के बाद हरिजन बस्ती में गुस्सा फैल गया है। बड़ी संख्या में लोग रेलवे अस्पताल पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

