Felicitation Ceremony At Kabir Memorial Urdu High School Mango
Jamshedpur:- मानगो स्तिथ कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में फहद अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बोर्ड परीक्षा परीणाम में स्कूल के टॉप 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।

मंगलवार को मानगो स्तिथ कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में फहद अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत और हम्द के साथ की गई । आज के इस सम्मानित कार्यक्रम में झारखण्ड अकेडमी कॉउन्सिल 2024 मेट्रिक के एग्जाम में कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । जिनमें शुरू के प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को स्कूल के तरफ़ से सम्मानित राशि, मोमेंटो एवम सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया गया जिसमें 88.8% अंक के साथ 1st टॉपर नूर फातमा , 87.4 % अंक के साथ 2nd टॉपर शबरीन परवीन और अफरीन परवीन , 86% अंक के साथ 3rd टॉपर लारेब जमीं शामिल थे।

इसके साथ फलक परवीन,गज़ाला आबिद, सदफ ज़बीन, मुस्कान परवीन, अनिशा ज़ैनब, मो फरहान को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्बन्ध में स्कूल के सीक्रेटेरी अब्दुल अलीम और अकेडमी एडवाइसर रिज़वान औरंगाबादी ने बताया कि पिछले 3 साल से यहाँ फहद अवार्ड का आयोजन कर जैक 10th एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है आज भी यहाँ टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल है

आज के इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष मुमताज अहमद, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी और कोषाध्यक्ष मुबीन अंसारी, मतीनुल हक अंसारी, प्रोफेसर जावेद अंसारी, मौजूद थे।
पूरे कार्यक्रम की निजामत मोहम्मद जमालुद्दीन ने की।
