1000318289
|

Tata-Ranchi NH-33 पर 18 घंटे भीषण जाम, सात किमी लंबी कतार में यात्री बेहाल…

खबर को शेयर करें
1000318289

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-33) पर शुक्रवार शाम 6 बजे से लगातार जाम की स्थिति बनी रही और शनिवार दोपहर 12 बजे तक यह जारी रही। सात किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में बस, ट्रक, निजी वाहन, एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क की जर्जर हालत और बारिश से बने गड्ढे जाम का मुख्य कारण बने। गोलचक्कर से लेकर जरियाडीह और नारगाडीह तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वैकल्पिक मार्गों पर भी सड़क निर्माण और खराब स्थिति के कारण यातायात सुचारू नहीं हो सका।


जाम में कई एंबुलेंस फंसी रहीं जिससे मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई। स्कूली बसों में बैठे बच्चे भी घंटों जाम में फंसे रहे। यात्री इसे प्रशासन और एनएचएआई की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

ग्रामीणों और यात्रियों ने NHAI पर गंभीर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम तुरंत युद्धस्तर पर शुरू किया जाए, ताकि जाम और संभावित हादसों से राहत मिल सके। पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन खराब सड़क और वाहनों की भारी संख्या के कारण जाम कम नहीं हो सका।