1000318223

चाकुलिया में ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा : करंट से सांढ़ की मौत, बाल-बाल बचे लोग…

खबर को शेयर करें
1000318223

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ठेकेदार की लापरवाही के कारण हाईमास्ट लाइट में करंट दौड़ने से एक सांढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली के खंभे से हाईमास्ट लाइट तक ले जाए गए तार के कटने या घिसने से सड़क पर करंट दौड़ रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे सांढ़ की मौत हो गई, जबकि साथ में जा रही दो बकरियां भी करंट की चपेट में आ गईं।

स्थानीय जेएलकेएम नेता दुर्गा पद घोष ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत हाईमास्ट लाइट का बिजली कनेक्शन बंद कराया और बकरियों की जान बचा ली। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में रेलवे द्वारा इस जगह पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। काम के दौरान सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया था जिसे ठीक से भरा नहीं गया। इसी लापरवाही के कारण बिजली का तार सड़क पर आ गया और यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने कहा कि गनीमत रही कि करंट की चपेट में जानवर आए वरना इंसान की जान भी जा सकती थी। घटना के बाद लोगों ने ठेकेदार और संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।