1000318222
|

पटमदा में दिल दहला देने वाली घटना : मां और तीन बेटियों ने जहर खाकर की आत्महत्या…

खबर को शेयर करें
1000318222

पटमदा थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बांदोवान थाना अंतर्गत लतापाड़ा गांव में गुरुवार की रात एक ही परिवार की मां और तीन बेटियों की जहर खाने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतकों की पहचान पिया गोराई (30 वर्ष) और उनकी तीन बेटियों बैशाखी गोराई (13 वर्ष), पल्लवी गोराई (10 वर्ष) और सौरवी गोराई (6 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार, पिया के पति आनंद गोराई रोज की तरह गुरुवार सुबह जमशेदपुर के बिरसानगर सब्जी बेचने गए थे। देर रात जब वे घर लौटे तो उन्होंने पत्नी और तीनों बेटियों को अचेत अवस्था में पाया। आनन-फानन में उन्होंने पड़ोसियों की मदद से सभी को रात 11 बजे बांदोवान सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि चारों ने रात को भोजन में मूढ़ी और पकौड़ी खाई थी। हालांकि जहर कैसे और क्यों खाया गया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

उधर, मृतका के ससुर पिछले दो दिनों से बीमार थे और बिस्तर पर पड़े रहने के कारण उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो पाई। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।