Jamshedpur: आजाद नगर पुलिस ने चोरी के मामले में युवक और नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार…

आजाद नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 74/2025, दिनांक 24 सितम्बर 2025 धारा 305 BNS के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शेख शहबाज (19 वर्ष) निवासी इस्लाम नगर, थाना कपाली के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया पैसा बरामद किया है। इस कांड में शामिल एक नाबालिग आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अन्य संभावित आरोपियों और उनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।


