जेल से बाहर आए अपराधी, जमशेदपुर में बढ़ सकती है आपराधिक घटनाएं…

शहर में अपराध बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वजह यह है कि पिछले दिनों जेल में बंद कई बड़े अपराधी अब या तो जमानत पर बाहर आ गए हैं या फिर बरी हो चुके हैं। इनके बाहर आते ही एक बार फिर से अपराधियों का जमावड़ा शहर के कई इलाकों में दिखाई देने लगा है।
जानकारी के अनुसार सोनारी, कदमा, बागबेड़ा, जुगसलाई, परसुडीह, बारीडीह और सिदगोड़ा जैसे इलाकों के कुख्यात अपराधी अब जेल से बाहर आ चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग फिर से छोटे अपराधियों को अपने गिरोह में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में शहर में गैंगवार की आशंका भी बढ़ गई है।
पिछले दो साल से अलग-अलग मामलों में ये अपराधी जेल में बंद थे लेकिन हाल के दिनों में सभी ने कोर्ट से जमानत ले ली। बाहर आते ही इनकी सक्रियता बढ़ने लगी है।
खबर यह भी है कि कुछ सफेदपोश और नेता किस्म के लोग इन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। विरोधी गिरोहों के खिलाफ साजिश रची जा रही है और मौका मिलते ही हमले की तैयारी की जा रही है।
इसे देखते हुए पुलिस को नए सिरे से रणनीति बनाने और सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जाने की जरूरत है।

