1000314560

जमशेदपुर की बेटी और बॉलीवुड की सिंगर शिल्पा राव को ‘चलेया’ गीत पर मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार…

खबर को शेयर करें
1000314560

लौहनगरी जमशेदपुर की बेटी और बॉलीवुड की मशहूर गायिका शिल्पा राव ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म जवान के लोकप्रिय गीत ‘चलेया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का सम्मान मिला है।

इस घोषणा के बाद से ही जमशेदपुर, खासकर उनके पैतृक इलाक़े टेल्को में उत्सव जैसा माहौल है। शिल्पा ने अपनी इस उपलब्धि को अपने गृहनगर को समर्पित करते हुए कहा “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है यह जमशेदपुर का है जिसने मुझे गढ़ा और हमेशा मेरा सहारा बना रहा।”

शहर के युवा कलाकारों में भी इस खबर से नई ऊर्जा और उत्साह देखा जा रहा है। शिल्पा के पिता एस. वेंकट राव जो टाटा मोटर्स में कार्यरत थे उनके पहले संगीत गुरु रहे हैं। शिल्पा ने अपनी स्कूली शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल और लोयोला स्कूल से पूरी की जहां वे स्कूल क्वायर का हिस्सा भी रहीं।

बॉलीवुड में ‘घुंघरू टूट गए’ और ‘बेशरम रंग’ जैसे लोकप्रिय गीतों से पहचान बनाने वाली शिल्पा ने जवान के ‘चलेया’ से पूरे देश का दिल जीता और अब राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया।

फिल्म जवान के लिए यह दोहरी खुशी रही क्योंकि शिल्पा के साथ फिल्म के नायक शाहरुख खान को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। शिल्पा बुधवार को जमशेदपुर लौट रही हैं जहां उनका स्वागत करने को लेकर प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह है।