जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के बहरागोड़ा में पुलिस ने नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा, चार को किया गिरफ्तार…

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना इलाके में पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए चार तस्करों को दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरसोल की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक ब्राउन शुगर लेकर आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर एक विशेष छापामारी दल बनाया गया।
NH-49 पर वृन्दावन होटल के पास जैसे ही दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक नज़र आए पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे लेकिन टीम ने तुरंत घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान चंदन खटुआ, राकेश कुमार, राजा रजक और अंशु मिश्रा के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है इसके अलावा दो मोटरसाइकिल, पाँच मोबाइल फोन और 1500 से अधिक रुपये नकद भी मिले।

