मधुपुर में एचडीएफसी बैंक पर डकैती, हथियारबंद गिरोह ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उड़ाए करोड़ों…
देवघर: देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट हुई। घटना को अंजाम देने के लिए करीब छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे। अंदर घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में रखी नकदी, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान कैश बैग में भर लिए।
लूटपाट पूरी करने के बाद अपराधियों ने बाहर से बैंक का शटर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मधुपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि लूटी गई रकम करोड़ों में हो सकती है, हालांकि पुलिस और बैंक प्रबंधन ने अभी तक आधिकारिक रूप से राशि की पुष्टि नहीं की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।


