टाटा मोटर्स अस्पताल NM में बड़ी सफलता, न्यूरोसर्जिकल टीम ने 72 साल की महिला का ब्रेन ट्यूमर सफलतापूर्वक ऑ’परेट किया
जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गोविंदपुर की 72 वर्षीय महिला, श्रीमती भागवती देवी, का ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।श्रीमती भागवती कई दिनों से तीव्र सिरदर्द से परेशान थीं और हाल ही में उनकी स्थिति बिगड़ने लगी थी। इलाज के दौरान पता चला कि उनके मस्तिष्क के बाएँ हिस्से में ट्यूमर है, जिसने उनके बोलने, पहचानने और भाषा समझने की क्षमता को प्रभावित करना शुरू कर दिया था।इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी का नेतृत्व सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हार्दिक सिरोया ने किया। एनेस्थीसिया टीम की डॉ. स्वास्तिका चक्रवर्ती और उनकी टीम ने भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया।टीमों ने मिलकर ट्यूमर से होने वाले दवाब को कम किया और सफल न्यूरोसर्जिकल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद लगातार इलाज और निगरानी जारी रही।टाटा मोटर्स अस्पताल के मेडिकल सर्विसेज हेड डॉ. संजय कुमार ने इस उपचार को चुनौतीपूर्ण बताया और चिकित्सकों की टीम की कड़ी मेहनत और विशेषज्ञता की सराहना की। इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप ट्यूमर का इलाज संभव हुआ और श्रीमती भागवती देवी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं।इस सफलता ने अस्पताल की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है और यहां चल रहे चिकित्सकीय कार्यों को नई गति दी है।


