20240507 173529 scaled

Voting Awareness Campaign In Jamshedpur By Police Department

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर सिटी एसपी के नेतृत्व में निकाला गया मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया वोट के प्रति जागरूक।

VideoCapture 20240507 192313

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने और बिना किसी भय या लालच के मतदान करने को लेकर आज जमशेदपुर पुलिस द्वारा चीफ एलेक्ट्रोल ऑफिस झारखण्ड के दिशा निर्देश के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया भी गया कि लोकतंत्र को मज़बूत करने में मतदान कितना ज़रूरी है इस रैली में भारी तादात में पुलिस कर्मी मौजूद रहे सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत द्वारा बताया गया कि इस जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।

VideoCapture 20240507 192525

उन्होने कहा आप बिना डर, लालच, भेदभाव के अपने मत का प्रयोग करें। ज्ञात हो की जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव 25 मई को है