1000312066

पटमदा में भीषण सड़क हादसा: हाइवा ने दिहाड़ी मजदूर को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत…

खबर को शेयर करें
1000312066

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोलपंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिहाड़ी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगासागर टुडू (30 वर्ष) के रूप में हुई है जो लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव का रहने वाला था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रांगामाटी से बालू लेकर आ रहा एक अनियंत्रित हाइवा गलत दिशा में घुस गया और गंगासागर टुडू की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव कई फीट तक घसीटता चला गया। बताया गया कि गंगासागर हेलमेट पहनकर जमशेदपुर की ओर जा रहे थे तभी यह घटना हुई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने टाटा–पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि बालू लदे हाइवा तेज रफ्तार से गुजरते हैं और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग और मुखिया कानूराम बेसरा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।