Jharkhand: रक्तदान जागरूकता में उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को मिला सम्मान…

रांची स्थित Orchid Medical Centre में रक्तदान जागरूकता और मोटिवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि और वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर विशिष्ट खास अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों मंत्रियों ने समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी कपाली के अध्यक्ष शानूर रहमान को स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन और निरंतर जागरूकता अभियानों के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। वहीं जमशेदपुर के मानगो स्थित आलम वेलफेयर फाउंडेशन के सैयद तारिक आलम को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा भी इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।


