1000308904

JAMSHEDPUR: टेल्को में चलती बाइक में लगी भीषण आग…

खबर को शेयर करें
1000308904

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स गेट के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में बाइक सवार सुरक्षित बच गया हालांकि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार टेल्को की ओर से गोलमुरी की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह टाटा मोटर्स के मुख्य गेट के पास पहुंचा अचानक बाइक के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी मोटरसाइकिल चंद मिनटों में जलकर राख हो गई।

माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी हो सकती है।

लोगों से अपील है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने वाहन की समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।