1000308826
|

BIG BREAKING: जमशेदपुर के साकची में व्यवसायी पे चाकू से हमला, बाजार में सनसनी…

खबर को शेयर करें
1000308826

जमशेदपुर के साकची बाटा चौक में शुक्रवार देर शाम चिरंजीलाल एंड सांस के मालिक विशाल अग्रवाल पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अपराधी सम्राट सुभाजित रॉय जो की परसुडीह का निवासी है पूर्व में इस दुकान में कार्यरत था लेकिन कुछ दिन पहले ही दुकान के मलिक ने उसे कम से निकाल दिया था और वह अचानक आज शाम दुकान पर आता है और अपने बकाए ₹1000 की मांग करता है और इसी को लेकर दुकान के मालिक से बहसबाजी होती है और इसी आवेश में आकर वो दुकान के मालिक पे चाकू से हमला कर देता है।

फिलहाल घायल का इलाज TMH में चल रहा है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।