1000308293

चांडिल डैम की नहर में छेद से घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों ने विभाग पर जताई नाराजगी…

खबर को शेयर करें
1000308293

चांडिल डैम की नहर में छेद हो जाने से शुक्रवार को अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। इसके चलते आसपास के कई घरों में पानी घुस गया और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की तेज धारा से कई घर प्रभावित हुए वहीं खेतों की आड़ी भी धंस गई।

पूर्व मुखिया नरसिंह सरदार ने इस घटना के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पुराने क्लवर्ट को समय रहते नहीं हटाया गया जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई।

हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

ग्रामीणों का आरोप है कि चांडिल डैम की देखरेख में हर साल अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती हैं। वहीं घटना के दौरान जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं।