Jamshedpur: सोनारी ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले का हुआ पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार…

जमशेदपुर के सोनारी के वर्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 3 सितंबर को दर्ज मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी SIT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी विष्णु शंकर राय को नवादा, सौरभ मेहता उर्फ सोनू को औरंगाबाद और सुरज कुमार को पलामू से गिरफ्तार किया है।
सुरज की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुंडई अलकाजार कार बरामद की गई जबकि विष्णु शंकर के बताने पर देशी पिस्टल, मैग्जीन और जिंदा कारतूस डोभो पुल के पास झाड़ी से निकाला गया। पुलिस ने छापेमारी में दो पल्सर बाइक, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की वारदात स्वीकार की।
पुलिस का कहना है कि इसमें एक अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोह की संलिप्तता है और बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।


