Jamshedpur: साकची चैन स्नैचिंग कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, चैन और बुलेट बाइक बरामद…

साकची थाना क्षेत्र में 15 जुलाई को हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से छिनी गई सोने की चैन व काले रंग की रॉयल एनफील्ड बुलेट बरामद की गई है।
पीड़िता स्वर्णली कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि काले रंग की बुलेट पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चैन छीन ली थी।
गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने मानगो से शाहबाज शेख उर्फ शाबु (23 वर्ष) और साजिद शेख उर्फ अमान बिल्ला को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चैन स्नैचिंग की घटना स्वीकार की और बताया कि चैन को उन्होंने वसीम अकरम उर्फ चंदु को 11 हजार रुपये में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने वसीम अकरम को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- शाहबाज शेख उर्फ शाबु, निवासी मानगो
- साजिद शेख उर्फ अमान बिल्ला, निवासी गुलाब बाग, मानगो
- वसीम अकरम उर्फ चंदु, निवासी इस्लाम नगर, कपाली
आपराधिक इतिहास
•शाहबाज शेख पहले भी बर्मामाइंस और आजादनगर थाना क्षेत्र में लूट के मामलों में आरोपी रह चुका है।
•साजिद शेख भी बर्मामाइंस, साकची और मानगो थाना क्षेत्रों में कई मामलों में जेल जा चुका है।


