Jamshedpur: डिमना चौक से MGM तक हटाए गए दुकानदारों के पुनर्वास की मांग, झामुमो ने सौंपा ज्ञापन…

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) मानगो मंडल ने गुरुवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर डिमना चौक से MGM मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजाड़े गए दुकानदारों के पुनर्वास की मांग की।
झामुमो नेताओं का कहना है कि इस कार्रवाई में कई आदिवासी-मूलवासी दुकानदार प्रभावित हुए हैं, जो पिछले 35 से 40 वर्षों से सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। कार्रवाई के बाद इनकी रोजी-रोटी छिन गई है और परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
पार्टी नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित दुकानदारों को जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे दोबारा रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो झामुमो सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगा।

