1000307058 scaled

उपायुक्त ने बिरसानगर पीएम आवास परियोजना का किया निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने के निर्देश…

खबर को शेयर करें

1000307058

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत निर्माणाधीन किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टॉवर निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की।

योजना के तहत दो बहुमंजिला टॉवर बनाए जा रहे हैं जिनका लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने संवेदकों को निर्देश दिया कि शेष कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मजदूरों की सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी का नियमित भुगतान और निर्माण कार्य में सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली, पेयजल, ड्रेनेज और पहुंच पथ जैसी सुविधाएं भी समय पर उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाभुकों के शिफ्टिंग के समय किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अग्रिम तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह, कार्यपाल अभियंता दीपक सहाय समेत अन्य अधिकारी और संवेदक मौजूद थे।