1000304924

Jamshedpur : टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000304924

टेल्को थाना क्षेत्र में तैनात टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया। उनकी समय पर की गई कार्रवाई से संभावित वारदात टल गई।

पकड़े गए आरोपी का नाम कन्हैया लाल है जो बर्मामाइंस के ईस्टप्लान बस्ती का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार वह उड़ीसा से बस द्वारा जमशेदपुर आया था और मानगो बस स्टैंड पर उतरा। इसके बाद वह टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट टीओपी के पास पहुंचा। इस दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज की नजर पड़ गई।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गईं। जवान ने बिना देर किए उसे काबू में कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कन्हैया लाल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में पलामू जेल से जमानत पर बाहर आया था। वर्तमान में वह जेम्को बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहा था।

इस घटना के बाद मोहम्मद तबरेज की बहादुरी और सतर्कता की हर जगह सराहना हो रही है। स्थानीय लोग उन्हें “जांबाज सिपाही” कहकर सम्मानित कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी तत्परता की प्रशंसा की है और कहा कि उनकी सजगता से शहर एक बड़ी वारदात से बच गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह अवैध हथियार के साथ कहां और किस उद्देश्य से आया था।