1000304679

1 अक्टूबर से जनरल रिजर्वेशन टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी…

खबर को शेयर करें
1000304679

इंडियन रेलवे 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब तत्काल की तरह ही जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करते समय भी e-Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इस नियम से फर्जी ID, टिकट की कालाबाजारी और एजेंट्स की धांधली पर रोक लगेगी।

IMG 20250916 090633

रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार OTP से ही टिकट बुक किए जा सकेंगे।

नए नियमों की खास बातें –
•टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ वही यात्री कर सकेंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है।
•आधार वेरिफिकेशन के बिना शुरुआती समय में टिकट कन्फर्म नहीं होगा।
•स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर भी यात्री का आधार नंबर और OTP जरूरी होगा।
•एजेंट्स पहले 10 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे उसके बाद भी आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा।
•ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है।
•बिना आधार कार्ड के यात्री शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
•किसी भी समस्या पर IRCTC हेल्पलाइन 139 और UIDAI हेल्पलाइन 1947 से मदद ली जा सकती है।

ये नियम पूरे देश में लागू होंगे और सभी रेलवे जोन में लागू रहेंगे।