1000304495

सरायकेला में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी-हाइवा सहित कई वाहन जब्त…

खबर को शेयर करें
1000304495

सरायकेला जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा इलाके में खनन विभाग ने पुलिस बल के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दो JCB, एक हाइवा, दो ट्रैक्टर माउंटेड ड्रिलिंग मशीन और करीब 1800 घनफीट पत्थर जब्त किया।

कार्रवाई के बाद खनन विभाग ने जमीन मालिक, वाहन मालिक/चालक और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खनिज संसाधनों की अवैध निकासी और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए खनिज और वाहनों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में नियमित निरीक्षण और संयुक्त गश्ती अभियान जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि खनिज संपदा की सुरक्षा और पारदर्शी उपयोग के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।