1000304155

CBSE परीक्षा से पहले छात्रों की डिटेल सही कराने का निर्देश, प्राइवेट उम्मीदवार 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन…

खबर को शेयर करें
1000304155
Oplus_131072

सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि) सही कराने का बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे प्रवेश फॉर्म, छात्र पंजिका, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और पंजीकरण दस्तावेजों में जानकारी एक जैसी दर्ज कराएँ और इसकी पुष्टि छात्रों व अभिभावकों से कराएँ।

बोर्ड ने कहा कि समय पर सही जानकारी न मिलने पर परीक्षा परिणाम के बाद सुधार के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं, जिससे प्रक्रिया धीमी हो जाती है। यदि पंजीकरण के बाद कोई गलती मिलती है तो उसे करेक्शन विंडो में सुधारा जा सकता है। लेकिन अधूरे आवेदन या गलत दस्तावेज भेजने पर आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।

प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुरू
सीबीएसई ने 2026 की बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। जो छात्र इस समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाते वे 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क सामान्य रूप से 320 रुपये है और लेट फीस के साथ कुल शुल्क 2000 रुपये होगा। बोर्ड ने बताया कि 2025 में जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है या जिन्होंने परीक्षा में सुधार करना है वे भी प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर सकते हैं।