1000304135

Jamshedpur: वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक, सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर हुई समीक्षा…

खबर को शेयर करें
1000304135

आज 15 सितंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक पीयुष पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में लंबित मामलों, वारंट और कुर्की के शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन की स्थिति, फिरार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई, तथा CCTNS, ITSSO, iRAD, Dial-112, JOFS और eSakshaya से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।

इसके अलावा आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव और दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का संकल्प लिया।