1000304105

Jamshedpur: गोविंदपुर में चापड़ से हमला मामले में पांच नामजद और तीन अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज…

खबर को शेयर करें
1000304105

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा साउथ गेट के पास एक व्यक्ति पर चापड़ से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला छोटा गोविंदपुर निवासी अमन कुमार उर्फ गोलू की शिकायत पर दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपियों में परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा खैनी दुकान के पास रहने वाले अंकित कुमार उर्फ हनुमान, बारीगोड़ा सत्या यादव गली के अनिकेत यादव, राहरगोड़ा चौक के आकाश वर्मा, गदड़ा के निखिल पासवान और जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास के निखिल शर्मा उर्फ नागिन को शामिल किया है।

भुक्तभोगी अमन कुमार ने बताया कि आरोपी उसे चापड़ से हमला कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। मदद के लिए कोई भी पास खड़ा नहीं था। अंततः वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। घायल अमन को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।